सार्जेंट स्लॉटर
इसमें कोई शक नहीं है कि WWF के इतिहास में सार्जेंट स्लॉटर सबसे पेट्रियोटिक (देशभक्त) स्टार्स में से एक रहे हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग में अपना एक अलग नाम बनाने वाले सार्जेंट स्लॉटर यूनाइटेड स्टेट (यूएस) मरीन कोर्प का भी हिस्सा रहे चुके हैं। सार्जेंट स्लॉटर WWE में अपने शानदार मुकाबलों के लिए जाने जाते हैं।
यूएस मरीन कोर्प छोड़ने के बाद सार्जेंट स्लॉटर 1980 में WWE में शामिल होने से पहले AWA का हिस्सा रहे। इसके बाद वह कई बार कंपनी में अंदर बाहर होते रहे। साल 2004 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया।
आर्मी और रैसलिंग के अलावा सार्जेंट स्लॉटर कॉर्टून्स में भी नज़र आ चुके हैं। साल 1985 में जी.आई. जो: ए रियल अमेरिकन हीरो में जब एक रियल लाइफ रैसलर की जरूरत थी तब सार्जेंट स्लॉटर से बेहतर कोई विकल्प मौजूद नहीं था। इसके बाद सार्जेंट स्लॉटर उसका हिस्सा बने थे।
लेखक: थॉमस लोउसन, अनुवादक: अंकित कुमार