ट्रिपल एच ने WWE के लिए काफी कुछ किया है। वह 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। इसके अलावा ट्रिपल एच ने टैग टीम, इंटरकॉन्टिनेंटल और यूरोपियन चैंपियनशिप अपने नाम की है। इसके अलावा उन्होंने कई बार रैसलमेनिया को हैडलाइन, किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट और 2 बार रॉयल रंबल मैच जीता है।
द गेम ट्रिपल एच को फैंस काफी सारे नामों से जानते हैं लेकिन एक लूजर उनमें से एक नहीं है।
लेकिन ट्रिपल एच ने कई रैसलर्स के खिलाफ मैच हारे हैं जिन्होंने कभी सपने में भी इन्हें हारने का नहीं सोचा होगा। WWE के COO ट्रिपल एच को रैसलिंग करते हुए 20 सालों से भी ज्यादा का समय हो चुका है और इस दौरान वह कई बड़े मुकाबले हार चुके हैं।
आईये जानें ऐसे 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने सभी के सामने ट्रिपल एच को हराया था।
#5 द ब्रुकलिन ब्रॉलर
द ब्रुकलिन ब्रॉलर काफी सालों से WWE में हैं। हालाँकि उन्होंने सिर्फ कुछ मुक़ाबलों में ही जीत दर्ज की है।
स्मैकडाउन लाइव, जुलाई 2000 में न्यू यॉर्क के लोगो को लगा था कि वह एक और मैच हारने वाले हैं क्योंकि उनका सामना ट्रिपल एच के खिलाफ होने वाला था। सभी को लगा था कि ये मैच तो ट्रिपल एच ने जीत लिया है लेकिन तभी क्रिस जैरिको आते हैं।
जैरिको ने आकर द ब्रुकलीन ब्रॉलर की मदद की और इससे ट्रिपल एच की हार हो गई थी। इसके बाद हमें जैरिको और ट्रिपल एच के बीच कई मुकाबले देखने को मिले लेकिन इस बात को फैंस नहीं भूल सकते हैं कि एक समय पर द गेम की हार क्रिस जैरिको की वजह से हुई थी।