रैसलमेनिया 34 को होने में अभी तीन महीने का समय बाकी है और इस पीपीवी पर होने वाली फिउड के लिए चर्चा अभी से शुरु हो गई हैं। रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच फिउड की सबसे ज्यादा अफवाह है। इसके अलावा 22 जनवरी को रॉ की 25वीं सालगिरह पर अंडरटेकर भी नज़र आएंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि साल के सबसे बड़े शो पर कौन-कौन सुपरस्टार नज़र आता है। खैर, WWE के सबसे बड़े शो रैसलमेनिया का हम सभी को बेसब्री से इंतजार है। जिस चीज पर बात करने जा रहे हैं वह सुपरस्टार का ब्रांड बदलना। जी हां, कभी कभी सुपरस्टार का ब्रांड बदलना जैसे की रॉ से स्मैकडाउन में चले जाना या फिर स्मैकडाउन से रॉ में चले जाना काफी फायदेमंद होता है। इससे ब्रांड पर असर भी पड़ता है। इसी कड़ी में हम उन 5 WWE सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे जिन्हें रैसलमेनिया 34 से पहले ब्रांड बदल लेना चाहिए।
ब्रॉन स्ट्रौमैन
वर्तमान समय में देखा जाए तो ब्रॉन स्ट्रोमैन साल 2017 में रॉ पर काफी प्रभावशाली सुपरस्टार थे। साल 2018 में रॉयल रंबल पर वह केन और ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करने वाले हैं। कई फैंस का मानना है कि स्ट्रोमैन रैसलमेनिया पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते, जिसकी संभावना काफी कम लगती है। ऐसा इसलिए क्योंकि WWE के पास इस बड़े पीपीवी पर उनके लिए कोई प्लान नहीं है। अगर स्ट्रोमैन स्मैकडाउन में जाते हैं तो उन्हें वहां एजे स्टाइल्स के साथ मुकाबला करने का मौका मिल सकता है, इसके अलावा अगर रैसलमेनिया पर उन्हें स्मैकडाउन के किसी और सुपरस्टार के साथ भी टाइटल मैच मिलता है तो यह उनके लिए काफी शानदार होगा।
केविन ओवंस
साल 2017 में सुपरस्टार शेकअप के बाद केविन ओवंस स्मैकडाउन लाइव पर लगातार मेन इवेंटर बने हुए हैं। पिछले 9 महीनों में उन्होंने एजे स्टाइल्स , शेन मैकमैहन के साथ कई फिउड की हैं, लेकिन इस समय यह किसी को नहीं पता की केविन ओवंस रैसलमेनिया 34 पर किस सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबला करेंगे। हमारे ख्याल से अगर केविन ओवंस रॉ में जाते हैं, भले ही वह सैमी जेन के साथ जाए, उनके लिए वहां पर रैसलमेनिया पर फिउड के लिए ज्यादा मौके उपलब्ध हैं।
बैकी लिंच
बैकी लिंच ने हाल ही में 7 हफ्तों बाद स्मैकडाउन पर वापसी की। 9 जनवरी को स्मैकडाउन के एपिसोड पर द रायट स्कावड से उनका मुकाबला हुआ जहां रुबी रायट को हराकर जीत हासिल की। रिपोर्ट की मानें तो रोंडा राउजी पहली विमेंस रॉयल रंबल जीतने वाली है और फिर शार्लेट फ्लेयर के साथ रैसलमेनिया पर मुकाबला करती नज़र आएंगी। ऐसी स्थिति में बैकी लिंच के पास रैसलमेनिया के लिए कोई प्लान नहीं रहेगा। अगर बैकी लिंच मंडे नाइट रॉ में मूव कर जाती हैं तो उन्हें वहां कई सारे विमेंस टाइटल मैच में शामिल होने का मौका मिल सकता है जो उन्हें स्मैकडाउन में नहीं मिलेगा।
नेविल
रिपोर्ट के मुताबित अक्टूबर 2017 में रॉ के एपिसोड के बाद नेविल WWE से बाहर चले गए थे। तीन महीने बीत जाने के बाद दो बार के क्रूजवेट चैंपियन नेविल WWE प्रोग्रामिंग में नज़र नहीं आए हैं। ऐसा लगता है कि नेविल रैसलमेनिया पर नज़र नहीं आएंगे, लेकिन आप WWE में इस चीज से इंकार नहीं कर सकते हैं कि कब क्या हो जाए। अगर नेविल WWE में वापसी करते हैं तो उन्हें स्मैकडाउन ब्रांड पर मूव हो जाना चाहिए, क्योंकि नेविल को यहां पर ज्यादा मौके मिल सकते हैं।
फिन बैलर
अगस्त 2016 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद फिन बैलर को अभी भी चैंपियनशिप के लिए रीमैच के लिए मंजूरी मिलना बाकी है। बात करे रैसलमेनिया की तो फिन बैलर के लिए रॉ पर केवल द मिज ही है जिनसे उनका मुकाबला हो सकता है और वह भी तब जब द मिज रॉ की 25वीं सालगिरह पर रोमन रेंस को हरा दे। अगर फिन बैलर स्मैकडाउन में मूव करते हैं तो उनके पास रैसलमेनिया पर एजे स्टाइल्स के साथ मैच का मौका मिल सकता है। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव