बैकी लिंच
बैकी लिंच ने हाल ही में 7 हफ्तों बाद स्मैकडाउन पर वापसी की। 9 जनवरी को स्मैकडाउन के एपिसोड पर द रायट स्कावड से उनका मुकाबला हुआ जहां रुबी रायट को हराकर जीत हासिल की। रिपोर्ट की मानें तो रोंडा राउजी पहली विमेंस रॉयल रंबल जीतने वाली है और फिर शार्लेट फ्लेयर के साथ रैसलमेनिया पर मुकाबला करती नज़र आएंगी। ऐसी स्थिति में बैकी लिंच के पास रैसलमेनिया के लिए कोई प्लान नहीं रहेगा। अगर बैकी लिंच मंडे नाइट रॉ में मूव कर जाती हैं तो उन्हें वहां कई सारे विमेंस टाइटल मैच में शामिल होने का मौका मिल सकता है जो उन्हें स्मैकडाउन में नहीं मिलेगा।
Edited by Staff Editor