WrestleMania 33 में 5 सुपरस्टार्स जिन्हें पुश मिलना चाहिए

01-58-29-sami_zayn_bio-a4d935562066d5193625109ebfca07df-1488806011-800

रैसलमैनिया में कुछ लोगों की किस्मत तो चमकना तय है मगर बाकी लोगों के लिए यह एक बड़ा सवाल है। इस इवेंट में बड़े बड़े मैचेस होते हैं जिसमें कई सुपरस्टार्स की किस्मत चमक जाती है। सुपरस्टार्स जैसे कि रोमन रेंस, सैथ रोलिंस, केविन ओवेन्स, डीन एम्ब्रोज और फिन बेलर (जब वे वापसी करेंगे), ये सभी ऐसे स्टार्स हैं जिनपर रैसलमैनिया के सीजन में सबका ध्यान केंद्रित होता है। मगर केवल ये सुपरस्टार्स ही नहीं है जो स्पॉटलाइट के काबिल हैं। कई अन्य रैसलर्स ऐसे भी हैं जो WWE के दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और उनका मनोरंजन करने के लिए अपनी जी जान एक कर देते हैं मगर उन्हें उतना सम्मान नहीं मिल पाता है। आइये नजर मारते हैं उन पांच रेसलर्स पर जिन्हें रैसलमैनिया 33 में पुश मिलना चाहिए।


1) सैमी ज़ेन

उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच लड़ के यह साबित कर दिखाया है कि वे काफी मजबूत हैं। इनके और केविन ओवन्स के बीच जो फिउड चली थी उसमें आखिरकार सैमी ज़ेन विजेता उभरकर आए थे।इससे साफ जाहिर होता है कि 2017 उनका साल रहना चाहिए। सैमी ज़ेन को मिड कार्ड में मौके दिए जाने चाहिए और चैंपियनशिप जैसे कि US चैंपियनशिप के लिए इन्हें मौका दिया जाना चाहिए। इनमे खूब काबिलियत और जज्बा है। 2) अपोलो क्रूज़ 01-58-54-apollo_crews_bio.0-1488805954-800 अपोलो क्रूज़ एक ताकतवर रैसलर हैं। लेकिन इनकी ताकत का इस्तेमाल WWE ढंग से नहीं कर पा रहा है।लेकिन दुःख की बात यह है कि WWE के पास रैसलमैनिया में अपोलो क्रूज के लिए कुछ ख़ास नहीं दिख रहा। उनकी डॉल्फ जिगलर के साथ लड़ाई ही एक मात्र तरीका है जिससे वे रैसलमैनिया की ओर बढ़ सकते हैं। बदकिस्मती से स्मैकडाउन लाइव के फेस कलाकारों का पलड़ा इतना भारी नहीं है। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमैनिया में डॉल्फ जिगलर और इनके बीच की फिउड इनके काम आ सकती है। 3) नेविल 01-59-27-neville_bio-6f4fc678305919b59e064680a6cf6c2a-1488805871-800 नेविल अभी के समय में क्रूजरवेट डिवीज़न के राजा हैं। नेविल ने उस समय अपने आप को हील के रूप में पेश किया जब किसी ने उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी। नेविल ने जब रोडब्लॉक में अपनी उपस्थिति दी थी तब सभी को लगा था कि वे अपने पुराने दोस्त रिच स्वान को बधाई देने आए हैं। मगर उन्होंने स्वान पर हमला कर दिया। सभी को यह लग रहा था कि ऐसा क्यों लेकिन इसका जवाब साफ है कि नेविल के पास सब कुछ था बस एक एज की कमी थी और इसीलिए उन्हें हील बनना पड़ा। बेशक आज वे सबसे सफल क्रूजरवेट रैसलर हैं। उन्हें रैसलमैनिया में एक बड़ा पुश मिल सकता है। 4) समोआ जो 01-59-51-samoa_joe_bio-1488805822-800 समोआ जो को एक सबमिशन मशीन कहा जाता है। इन्होंने पूरी दुनिया में घूमकर वो सब हासिल कर लिया है जो ये हासिल कर सकते थे। भले ही इनकी कहानी NXT में काफी धीरे धीरे चल रही थी जब इन्होंने हील टर्न किया था और फिन बैलर पर हमला किया था। उसके बाद जो ने शिंस्के नाकामुरा के साथ भी कई मैचेस लड़े। इसके बाद रॉयल रम्बल की अगली रात आकर इन्होंने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था और अपनी ताकत को दिखाया था । इन्होंने साबित कर दिया है कि ये रैसलमैनिया 33 में हिस्सा बनने के काबिल हैं। अगर सैथ रॉलिंस चोटिल हैं तो इनके साथ फिउड करने के लिए और भी कई ऑप्शन्स हैं। इनकी फिन बैलर के साथ पुरानी लड़ाई को फिर से शुरू कर सकते हैं। या फिर रोमन के साथ इनकी कोई स्टोरीलाइन बना सकते हैं। 5) ल्यूक हार्पर 02-00-07-luke-harper-1488805701-800 ल्यूक हार्पर जो कि वायट फैमिली का हिस्सा थे, वे एक पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन भी थे। ये जबसे WWE में आए हैं, तबसे लॉकर रूम के सभी रैसलर्स के लिए यह एक खतरा साबित हुए हैं। ये एक काबिल और टैलेंटेड रैसलर हैं। JBL जो एक समय में सबसे खतरनाक फिनिशिंग क्लोथलाइन रखते थे, उनके बाद आज ल्यूक हार्पर हैं जिनकी क्लोथलाइन सबसे ताकतवर नजर आती है। आज ल्यूक हार्पर स्मैक डाउन लाइव के एक ताकतवर रैसलर हैं जो पिछले कुछ दिनों से अच्छे रूप में नजर आ रहे हैं। जबसे ल्यूक हार्पर वायट फैमिली से बाहर हुए हैं, वे और भी मजबूत नजर आ रहे हैं। आज ये ब्रे वायट से अलग हैं और रैंडी ओर्टन से भी अलग हो चुके हैं। यह मौका इनके लिए सबसे अच्छा है जब ये साबित कर सकते हैं कि इनमें कितना दम है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications