अपोलो क्रूज़ एक ताकतवर रैसलर हैं। लेकिन इनकी ताकत का इस्तेमाल WWE ढंग से नहीं कर पा रहा है।लेकिन दुःख की बात यह है कि WWE के पास रैसलमैनिया में अपोलो क्रूज के लिए कुछ ख़ास नहीं दिख रहा। उनकी डॉल्फ जिगलर के साथ लड़ाई ही एक मात्र तरीका है जिससे वे रैसलमैनिया की ओर बढ़ सकते हैं। बदकिस्मती से स्मैकडाउन लाइव के फेस कलाकारों का पलड़ा इतना भारी नहीं है। हम यह उम्मीद कर सकते हैं कि रैसलमैनिया में डॉल्फ जिगलर और इनके बीच की फिउड इनके काम आ सकती है।
Edited by Staff Editor