नेविल अभी के समय में क्रूजरवेट डिवीज़न के राजा हैं। नेविल ने उस समय अपने आप को हील के रूप में पेश किया जब किसी ने उनसे ऐसी उम्मीद नहीं की थी। नेविल ने जब रोडब्लॉक में अपनी उपस्थिति दी थी तब सभी को लगा था कि वे अपने पुराने दोस्त रिच स्वान को बधाई देने आए हैं। मगर उन्होंने स्वान पर हमला कर दिया। सभी को यह लग रहा था कि ऐसा क्यों लेकिन इसका जवाब साफ है कि नेविल के पास सब कुछ था बस एक एज की कमी थी और इसीलिए उन्हें हील बनना पड़ा। बेशक आज वे सबसे सफल क्रूजरवेट रैसलर हैं। उन्हें रैसलमैनिया में एक बड़ा पुश मिल सकता है।
Edited by Staff Editor