समोआ जो को एक सबमिशन मशीन कहा जाता है। इन्होंने पूरी दुनिया में घूमकर वो सब हासिल कर लिया है जो ये हासिल कर सकते थे। भले ही इनकी कहानी NXT में काफी धीरे धीरे चल रही थी जब इन्होंने हील टर्न किया था और फिन बैलर पर हमला किया था। उसके बाद जो ने शिंस्के नाकामुरा के साथ भी कई मैचेस लड़े। इसके बाद रॉयल रम्बल की अगली रात आकर इन्होंने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया था और अपनी ताकत को दिखाया था । इन्होंने साबित कर दिया है कि ये रैसलमैनिया 33 में हिस्सा बनने के काबिल हैं। अगर सैथ रॉलिंस चोटिल हैं तो इनके साथ फिउड करने के लिए और भी कई ऑप्शन्स हैं। इनकी फिन बैलर के साथ पुरानी लड़ाई को फिर से शुरू कर सकते हैं। या फिर रोमन के साथ इनकी कोई स्टोरीलाइन बना सकते हैं।
Edited by Staff Editor