ल्यूक हार्पर जो कि वायट फैमिली का हिस्सा थे, वे एक पूर्व इंटरकांटिनेंटल चैंपियन भी थे। ये जबसे WWE में आए हैं, तबसे लॉकर रूम के सभी रैसलर्स के लिए यह एक खतरा साबित हुए हैं। ये एक काबिल और टैलेंटेड रैसलर हैं। JBL जो एक समय में सबसे खतरनाक फिनिशिंग क्लोथलाइन रखते थे, उनके बाद आज ल्यूक हार्पर हैं जिनकी क्लोथलाइन सबसे ताकतवर नजर आती है। आज ल्यूक हार्पर स्मैक डाउन लाइव के एक ताकतवर रैसलर हैं जो पिछले कुछ दिनों से अच्छे रूप में नजर आ रहे हैं। जबसे ल्यूक हार्पर वायट फैमिली से बाहर हुए हैं, वे और भी मजबूत नजर आ रहे हैं। आज ये ब्रे वायट से अलग हैं और रैंडी ओर्टन से भी अलग हो चुके हैं। यह मौका इनके लिए सबसे अच्छा है जब ये साबित कर सकते हैं कि इनमें कितना दम है।
Edited by Staff Editor