# सिजेरो
साल 2012 में WWE में शामिल होने के कुछ समय बाद ही सिजेरो को मेन इवेंट के दरवाजे तक बढ़ावा दे दिया गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से आखिरी ट्रिगर दबाने से पहले ही WWE ने अपनी सोच बदल ली।
उन्होंने यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल और दो बार टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल को जीतने के साथ ही पहला आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतकर दोबारा शुरुआत की लेकिन कभी भी टॉप चैंपियनशिप में से किसी एक को भी नहीं पा सके।
यहां तक कि उनके पूर्व रियल अमेरिकन टैग टीम पार्टनर जैक स्वैगर भी वर्ल्ड टाइटल जीत चुके हैं।
अपने से भी दोगुने आकर वाले पहलवानों से ज्यादा शारीरिक शक्ति और रिंग में उनके तरह तरह के दांव पेचों के कारण सिजेरो रोमांचकारी प्रदर्शनों की एक पूरी सूची ही बना चुके हैं। इस लिस्ट में एक से भी अधिक मौकों पर अपने से भी काफी ऊपर के रैसलरों का प्रदर्शन फीका कर इन्होंने दर्शकों का दिल जीता है।
एक टीम के रूप में शेमस के साथ उनकी जोड़ी, सिजेरो के लिए अपनी जगह बनाने की एक अच्छी स्टोरीलाइन थी लेकिन वो खुद में ही कुछ इस प्रकार का टैलेंट हैं जो मेन इवेंट के किसी भी खिलाडी के साथ एक 5 स्टार वाला एक बेहद रोमांचक मैच लड़ सकता है। उन्हें अब एक सिंगल टाइटल के शिकार के बारे में सोचना चाहिए, थोड़े समय वाले टैग टीम चैंपियनशिप टाइटल के बारे में नहीं।
Edited by Staff Editor