#1 ब्रे वायट
WWE के रिंग में एकाएक रौशनी फैला देना और रोमांच को लूट कर ले जाने का इस समय ब्रे वायट से बेहतर दूसरा कोई उदाहरण नहीं है। जब उन्होंने अपना डेब्यू किया था, वो पिछले कई सालों में सामने आने वाले सबसे मजेदार और रोमांचक करैक्टर थे जिसे हमने देखा था। वह बहुत जल्दी ही रोस्टर के टॉप पर पहुंचने को तैयार दिख रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
हर बार जब वायट अपनी जीतों की एक स्ट्रीक बनाते थे, WWE उन्हें एक बड़ा मैच हारने के लिए बुक कर देता और उनकी बनायी गयी जीत की रफ्तार और मेहनत दोनों पर पानी फेर देता। ऐसा तब हुआ जब वे जॉन सीना से लड़े, दोबारा फिर से ऐसा तब हुआ जब रैसलमेनिया 31 में उनका मुकाबला अंडरटेकर से करा दिया गया।
उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ इस समय चल रही स्टोरीलाइन, WWE टाइटल को पाने में उनकी मदद कर सकती है, लेकिन वे अभी वो रैसलर नहीं हैं जिन्हें मेन इवेंट में भेजा जा रहा है। इसके बजाय WWE ने रैसलमेनिया 33 में WWE चैंपियनशिप के एक मैच के लिए रॉयल रंबल में रैंडी ऑर्टन की जीत की भूमिका बना दी।
WWE के पास माइक पर बोलने वाले सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं वायट और साथ ही वह रिंग में शानदार क्रिएटिव परफॉरमर भी हैं। अगर ऑर्टन सीना से टाइटल छीन लेते हैं तो टाइटल के लिए उनका मुकाबला वायट से कराने के लिए स्टोरी लाइन तैयार की जानी चाहिए, नहीं तो वायट के लिए अब तक जो कुछ भी किया गया है, उसका कोई मतलब नहीं रह जायेगा।
लेखक - क्रिस मुलर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor