सुपरस्टार शेक अप ने 20 से ज्यादा रैसलरों को रॉ और स्मैकडाउन के बीच बदलते देखा है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे इस बदलाव का फायदा हो सकता था पर उन्हें इसका मौका नहीं मिला।
बावजूद इसके कि दोनों समान लोगों द्वारा ही चलाये जाते हैं, रॉ और स्मैकडाउन आमतौर पर दो बिलकुल अलग प्रोडक्ट के रूप में ही महसूस किये जाते हैं। रॉ के पास एक अतिरिक्त घंटा है इसलिए मैचों के बीच कुछ फिलर की जरूरत बनी रहती है।
स्मैकडाउन उस जगह के जैसा महसूस होता है जहां रैसलर पहली बार भाग लेते हैं या फिर स्टारडम पाने का दूसरा मौका हासिल करते हैं।
दोनों ही शो में कई लोग ऐसे हैं जो एक नई शुरुआत का प्रयोग कर सकते हैं। यहां ऐसे टॉप 5 सुपरस्टारों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ब्रांड को स्विच करने से फायदा होता।
डॉल्फ ज़िगलर
1 / 5
NEXT
Published 17 Apr 2017, 15:50 IST