5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें शेक-अप के दौरान ब्रांड बदल लेना चाहिए था

ziggler1-1470641760-800

सुपरस्टार शेक अप ने 20 से ज्यादा रैसलरों को रॉ और स्मैकडाउन के बीच बदलते देखा है, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हे इस बदलाव का फायदा हो सकता था पर उन्हें इसका मौका नहीं मिला। बावजूद इसके कि दोनों समान लोगों द्वारा ही चलाये जाते हैं, रॉ और स्मैकडाउन आमतौर पर दो बिलकुल अलग प्रोडक्ट के रूप में ही महसूस किये जाते हैं। रॉ के पास एक अतिरिक्त घंटा है इसलिए मैचों के बीच कुछ फिलर की जरूरत बनी रहती है। स्मैकडाउन उस जगह के जैसा महसूस होता है जहां रैसलर पहली बार भाग लेते हैं या फिर स्टारडम पाने का दूसरा मौका हासिल करते हैं। दोनों ही शो में कई लोग ऐसे हैं जो एक नई शुरुआत का प्रयोग कर सकते हैं। यहां ऐसे टॉप 5 सुपरस्टारों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें सुपरस्टार शेक-अप के दौरान ब्रांड को स्विच करने से फायदा होता।

डॉल्फ ज़िगलर

सालों से डॉल्फ जिगलर सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले सुपरस्टार हैं लेकिन किन्हीं कारणों से ऐसा हमेशा महसूस होता है कि WWE ठीक उसी समय उन्हें बढ़ावा देना रोक देती है जब उन्होंने लय पकड़ ली होती है। 2016 में उनका मिज़ के साथ बहुत ही शानदार टकराव हुआ था लेकिन एक बार जब वो ख़त्म हुआ, उन्हें फिर से किनारे पर बैठा दिया गया। डॉल्फ जिगलर का रॉ में आना, उनका फिन बैलर, क्रिस जेरिको और सैथ रॉलिंस जैसों के साथ टकराव पैदा कर सकता है। इन तीनों में से किसी के साथ और किसी भी शो में मुकाबला, शो को हिट कर देगा। ऐसा लग रहा है कि वो शिंस्के नाकामुरा के साथ एक टकराव की शुरुआत कर रहे हैं, इसलिए कम से कम इस टकराव से कुछ शानदार मैच निकलने चाहिए।

ब्रॉक लैसनर

brock lesnar

इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का नाम देखकर आश्चर्य हो सकता है लेकिन वास्तव में वो रॉ की तुलना में स्मैकडाउन में कई गुना अधिक बहुमूल्य और उपयोगी साबित हो सकते हैं। एक कारण यह है कि उनकी उपस्थिति, रेटिंग को बढाती है। यदि WWE इन दोनों शोज के बीच एक पुल बनाना चाहती है तो लैसनर को रॉ में दिखाना सही दिशा में एक बड़ा कदम होगा। दूसरा कारण है कि लैसनर को स्मैकडाउन पर भेजने से उनके लिए कई ऐसे संभावित टकराव सामने आएंगे जिनका कि मतलब निकलेगा। नाकामुरा और एजे स्टाइल्स, दो ऐसे नाम हैं जिनका सामना अभी तक उन्होंने रिंग के अंदर नहीं किया है और स्मैकडाउन पर ये दोनों ही लैसनर के लिए ऐसे मुकाबले तैयार कर देंगे जैसे कई सालों से हमने उनके मैच में नहीं देखे हैं। कुछ फैंस अभी तक यह मानने को तैयार नहीं हुए हैं कि 9 साल पहले न्यू जापान प्रो रैसलिंग में उन्होंने नाकामुरा को हरा दिया था। इसलिए नाकामुरा को लैसनर के साथ मुकाबले के लिए एक पहले से ही तैयार कारण मिल जाएगा

एमा

emma

एमा और उनके छोटे दस्ताने आख़िरकार एक्शन में वापस लौट आये हैं, लेकिन डेना ब्रूक के साथ बैक स्टेज सेगमेंट के दौरान हुए एक विवाद के बाद ऐसा नहीं लगता है कि वो विमेंस टाइटल की ओर जाएंगी। रॉ पर बेली, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स और नाया जैक्स सभी बेल्ट की दावेदारी पेश कर रही हैं, जिसने एमा को कहीं पीछे अकेले छोड़ रखा है। स्मैकडाउन पर वो एक कन्टेंडर बन सकती हैं। 2016 के दूसरे भाग में, रॉ की विमेंस डिवीज़न में केवल दो ही विमेंस रैसलरों का प्रभुत्व रहा लेकिन ब्लू ब्रैंड ने कई अलग अलग प्रतिभागियों को चमकने का मौका दिया। एमा बहुत टैलेंटेड रैसलर हैं जो बेहद घटिया गिमिक, चोटों और ख़राब टाइमिंग की शिकार रही हैं। वो सफल होने का एक और मौका पाने की हक़दार हैं और उन्हें इसका ज्यादा बेहतर मौका स्मैक डाउन पर ही मिल सकता है।

कार्मेला

carmella

कार्मेला की इस समय जेम्स एल्सवर्थ के साथ चल रही स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं बन पा रहा है और ऐसा लग रहा है कि उनका निकट भविष्य अंधकार में है। WWE को कार्मेला को रॉ में स्थानांतरित किया जाना ही चाहिए, उनके बेबीफेस को बदला जाना चाहिए और उन्हें एंज़ो और कैस के साथ वापस लाना चाहिए। NXT के अपने समय में इस तिकड़ी ने सबसे अधिक लोकप्रिय एक्ट किया था और वे टैग टीम में एक नई जान डाल सकती हैं। एंज़ो और कैस हमेशा ही मनोरंजक रहते हैं लेकिन लम्बे समय से वे ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास अब तक कोई भी टाइटल न होने से, चैंपियंस के रूप में उनके बारे में गंभीरता से सोचने में मुश्किल हो रही है। इन दोनों के साथ कार्मेला की केमिस्ट्री मनोरंजन का हिस्सा थी। जिस समय वे टैग टीम बेल्ट्स को जीतते हैं ठीक उसी समय अगर कार्मेला को भी विमेंस टाइटल जीत के लिए बुक कर दिया जाये तो वे WWE के सबसे सफल स्टेबल के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।

रोमन रेंस

roman re

चाहे आप रोमन रेंस को पसंद करें या नहीं, इस बात से इंकार करना मुश्किल है कि वो इस समय WWE के लिए कितने अधिक मूल्यवान हैं। यहां तक कि अगर उन्हें नाकारा भी जाता है तो भी लगभग हर एक रात में उन्हें ही दर्शकों की सबसे अधिक प्रतिक्रिया मिलती है। इस बिग डॉग ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हाल ही में हुए रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हराकर हासिल की है, और अगली ही रात को उसे रॉ के दर्शकों के जबर्रदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था। हमने रॉ के साथ ही स्मैकडाउन पर भी उन्हें लगभग हर बड़े स्टार से मुकाबला करते देखा है। हालांकि स्टाइल्स का रेंस के साथ बहुत सीमित इतिहास रहा है। पिछले साल WWE टाइटल के लिए उनका एक मुकाबला हुआ था और कुल मिलाकर यही एक मुकाबला है इन दोनों के बीच। लेखक - क्रिस मुलर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव