कार्मेला
कार्मेला की इस समय जेम्स एल्सवर्थ के साथ चल रही स्टोरीलाइन का कोई मतलब नहीं बन पा रहा है और ऐसा लग रहा है कि उनका निकट भविष्य अंधकार में है। WWE को कार्मेला को रॉ में स्थानांतरित किया जाना ही चाहिए, उनके बेबीफेस को बदला जाना चाहिए और उन्हें एंज़ो और कैस के साथ वापस लाना चाहिए। NXT के अपने समय में इस तिकड़ी ने सबसे अधिक लोकप्रिय एक्ट किया था और वे टैग टीम में एक नई जान डाल सकती हैं। एंज़ो और कैस हमेशा ही मनोरंजक रहते हैं लेकिन लम्बे समय से वे ऐसा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास अब तक कोई भी टाइटल न होने से, चैंपियंस के रूप में उनके बारे में गंभीरता से सोचने में मुश्किल हो रही है। इन दोनों के साथ कार्मेला की केमिस्ट्री मनोरंजन का हिस्सा थी। जिस समय वे टैग टीम बेल्ट्स को जीतते हैं ठीक उसी समय अगर कार्मेला को भी विमेंस टाइटल जीत के लिए बुक कर दिया जाये तो वे WWE के सबसे सफल स्टेबल के रूप में खुद को स्थापित कर सकते हैं।