रोमन रेंस
चाहे आप रोमन रेंस को पसंद करें या नहीं, इस बात से इंकार करना मुश्किल है कि वो इस समय WWE के लिए कितने अधिक मूल्यवान हैं। यहां तक कि अगर उन्हें नाकारा भी जाता है तो भी लगभग हर एक रात में उन्हें ही दर्शकों की सबसे अधिक प्रतिक्रिया मिलती है। इस बिग डॉग ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हाल ही में हुए रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर को हराकर हासिल की है, और अगली ही रात को उसे रॉ के दर्शकों के जबर्रदस्त गुस्से का सामना करना पड़ा था। हमने रॉ के साथ ही स्मैकडाउन पर भी उन्हें लगभग हर बड़े स्टार से मुकाबला करते देखा है। हालांकि स्टाइल्स का रेंस के साथ बहुत सीमित इतिहास रहा है। पिछले साल WWE टाइटल के लिए उनका एक मुकाबला हुआ था और कुल मिलाकर यही एक मुकाबला है इन दोनों के बीच। लेखक - क्रिस मुलर, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव