5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE को जल्द छोड़ देना चाहिए

Enter caption

4) सैनिटी

sanity

जो रैसलिंग फैंस NXT को करीब से फॉलो करते आए हैं, वो बेहतर तरीके से जानते हैं कि एरिक यंग, किलियन डेन और एलेक्जेंडर वुल्फ कितने बेहतरीन रैसलर रहे हैं। मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से ही उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। हालांकि सुपरस्टार शेक अप में एरिक यंग को इस ग्रुप से अलग कर दिया है, आने वाले समय में कोई सफलता मिलने की संभावनाएं बेहद कम हैं।

3) गैलोज़ और एंडरसन

gallows and anderson

2016 में एजे स्टाइल्स के डेब्यू करने के बाद गैलोज़ और एंडरसन की WWE में वापसी हुई थी। जैसे-जैसे एजे स्टाइल्स को सफलता हासिल होती गयी, वैसे-वैसे गैलोज़ और एंडरसन का किरदार लगातार गिरता रहा।

वापसी से पहले इस टीम को रैसलिंग की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में जगह दी जाती रही थी। क्रिएटिव टीम की नाकामी की वजह से ही गैलोज़ और एंडरसन को WWE में सफलता नहीं मिली है। दोनों में अभी भी काफी रैसलिंग बाकी है और WWE से बाहर ही उन्हें सफलता हासिल हो सकती है।