WrestleMania: WWE WrestleMania 39 को काफी समय से हाइप किया जा रहा है क्योंकि ये इवेंट इस बार लॉस एंजेलिस यानी हॉलीवुड के गढ़ में होने वाला है। इस बार भी मेनिया 2 दिनों तक चलेगा, जिसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के चैंपियनशिप मैचों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है।इसके अलावा भी कई चैंपियंस अपने टाइटल्स को डिफेंड करते हुए नज़र आ सकते हैं। ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जिन्हें फैंस अब चैंपियन के रूप में शायद नहीं देखना चाहते। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में, जिन्हें WrestleMania 39 में चैंपियनशिप हार जानी चाहिए।5)WWE SmackDown विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयरCovalent TV@TheCovalentTVICYMI: There will be a face to face confrontation between #SmackDown Women's champion Charlotte Flair, and her WrestleMania 39 opponent, Rhea Ripley, next week.Ripley won the 2023 women's Royal Rumble to earn the title match. She will team with Finn Balor to face Edge and Beth… twitter.com/i/web/status/1…715ICYMI: There will be a face to face confrontation between #SmackDown Women's champion Charlotte Flair, and her WrestleMania 39 opponent, Rhea Ripley, next week.Ripley won the 2023 women's Royal Rumble to earn the title match. She will team with Finn Balor to face Edge and Beth… twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/c5Ta3pIHdvशार्लेट फ्लेयर ने 2022 के आखिरी SmackDown एपिसोड में धमाकेदार अंदाज में वापसी कर रोंडा राउजी को चैलेंज किया था और उसी इवेंट में जीत दर्ज कर ब्लू ब्रांड की नई विमेंस चैंपियन भी बनीं। अब WrestleMania 39 में उन्हें 2023 विमेंस Royal Rumble विजेता रिया रिप्ली के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना होगा।द जजमेंट डे के साथ जुड़ने के बाद रिप्ली के हील किरदार को फैंस ने बहुत पसंद किया है और इस समय उन्हें काफी अच्छी लय भी प्राप्त है। शार्लेट अभी तक 14 बार विमेंस चैंपियन बन चुकी हैं और उनके खिलाफ जीत रिप्ली के भविष्य के लिए बहुत फायदेमंद रह सकती है। वहीं इस जीत से वो खुद को विमेंस रोस्टर की टॉप हील सुपरस्टार्स में से एक के रूप में भी स्थापित कर पाएंगी।4)जे उसो और 3)जिमी उसो𝐟𝐫𝐚𝐧𝐤 | 𝐋𝐮𝐊𝐚𝐢🤞🏽𝐒𝐙𝐍@THENEXTBlGTHlNG“That would be the ultimate good moment for us, to achieve that.” Sami Zayn and Kevin Owens, Undisputed WWE Tag Team Champions 355“That would be the ultimate good moment for us, to achieve that.” Sami Zayn and Kevin Owens, Undisputed WWE Tag Team Champions 🔜 https://t.co/wCeeGpdyp6द उसोज़ जब रोमन रेंस के साथ आए तो उनकी टीम को द ब्लडलाइन नाम दिया गया, जो पिछले काफी समय से मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आ रहा है। आपको याद दिला दें कि उसोज़ ने Money in the Bank 2021 में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी और अब उनका टाइटल रन 580 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है।वहीं Raw टैग टीम टाइटल्स भी पिछले 270 दिनों से ज्यादा समय से उनके पास हैं। पिछले कुछ हफ्तों में द ब्लडलाइन के टूटने के कई बार संकेत मिले हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें WrestleMania 39 में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी बेल्ट्स हारनी पड़ सकती हैं। कमजोर पड़ते ब्लडलाइन को देख द उसोज़ का टाइटल हार जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।2)Raw विमेंस चैंपियन बियांका ब्लेयरBianca Belair@BiancaBelairWWEI’m ready for Asuka!#wrESTleMania twitter.com/WWE/status/162…WWE@WWEASUKA DID IT!!!@WWEAsuka wins at #WWEChamber!9066762ASUKA DID IT!!!@WWEAsuka wins at #WWEChamber! https://t.co/H7lSGOj6A1I’m ready for Asuka!#wrESTleMania twitter.com/WWE/status/162…बियांका ब्लेयर अब WWE की टॉप विमेंस बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। आपको याद दिला दें कि उन्होंने WrestleMania 38 में बैकी लिंच को हराकर अपने करियर में पहली बार Raw विमेंस टाइटल अपने नाम किया था। अब उनका टाइटल रन 300 दिनों के आंकड़े को पार कर चुका है।उन्होंने इस दौरान कई दिग्गजों को हराकर अपने टाइटल को रिटेन किया है, मगर अब उनके सामने ओस्का की चुनौती होगी, जिन्होंने विमेंस Elimination Chamber मैच जीतकर ये टाइटल शॉट हासिल किया है। ओस्का को नए कैरेक्टर में बहुत मजबूत दिखाया गया है और इस समय वो ब्लेयर के चैंपियनशिप सफर के अंत के लिए सबसे सही विकल्प नज़र आ रही हैं।1)अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंसWrestleFeed@WrestleFeedAppWill Cody Rhodes become the Undisputed Champion at WrestleMania 39?#RoyalRumble10513Will Cody Rhodes become the Undisputed Champion at WrestleMania 39?#RoyalRumble https://t.co/sHpdIBRNXsरोमन रेंस 2020 में ट्राइबल चीफ किरदार में आने के बाद से ही सुर्खियों में बने रहे हैं और उनका यूनिवर्सल टाइटल रन भी तभी से जारी रहा है। यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट पिछले 900 से भी अधिक दिनों से उनके पास है, वहीं WrestleMania 38 में वर्ल्ड टाइटल भी अपने नाम करने में सफलता पाई थी।जैसा कि हमने आपको बताया कि सैमी ज़ेन के कारण द ब्लडलाइन कमजोर पड़ा है। इस बीच ये भी खबरें हैं कि मेनिया में ट्राइबल चीफ का ऐतिहासिक टाइटल रन समाप्त हो सकता है। WWE ने कोडी रोड्स को टॉप बेबीफेस के रूप में तैयार करने की कोशिश की है, इसलिए वो फिलहाल रोमन को हराने के लिए सबसे आदर्श रेसलर दिखाई दे रहे हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।