#2 ट्रिपल एच
ट्रिपल एच ने अपनी हाइली एंटिसिपेटेड वापसी को पूरा किया और रॉ टीम को सर्वाइवर सीरीज में जीत दिलाई। WWE टेलीविजन पर ट्रिपल एच की वापसी का स्वागत सभी ने किया था। लेकिन दुर्भाग्यवश ट्रिपल एच ने वही किया जिसमें वो माहिर हैं और उन्होंने बाकी सबसे लाइमलाइट छीन लिया। पलक झपकते ही बॉबी रूड, फिन बैलर और शिंस्के नाकामुरा जैसे टैलेंटेड सुपरस्टार मेन इवेंट से बाहर हो चुके थे। वहीं ट्रिपल एच ने शेन मैकमैहन को हराते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। WWE टीवी पर ट्रिपल एच के होने से शो में जान आती है लेकिन वो नए सुपरस्टार्स को स्थापित करने की बजाय उनको बर्बाद कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor