#3 जॉन सीना
जॉन सीना 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। पिछले 2 दशक से वो WWE के बढ़िया पार्ट का शानदार चेहरा रहे हैं। जॉन सीना बिना किसी शक के वंस इन ए लाइफटाइम सुपरस्टार हैं और वो सबसे सम्मान डिजर्व करते हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश जॉन सीना अब फुल टाइम सुपरस्टार नही रहे हैं बल्कि उनके पास सक्सेसफुल मूवी और टेलीविजन करियर भी है। सीना अभी भी किसी भी रैसलर को पानी पिला सकते हैं और अपने जिंदगी के बेस्ट शेप में हैं लेकिन यह ज्यादा दिन तक नही चलने वाला है। यदि सीना अपने अदभुत करियर में तीसरी बार रॉयल रंबल जीत लेते हैं तो इसका कोई सेंस नहीं दिखता। सीना ने अपने करियर में सब हासिल कर लिया है और अब उन्हें युवा रैसलर्स को अपना नाम बनाने के लिए मौका देना चाहिए।
Edited by Staff Editor