#4 रैंडी ऑर्टन
जॉन सीना की ही तरह रैंडी ऑर्टन ने भी पिछले 15 सालों से WWE को अपने कंधों पर उठाए रखा है। WWE रिंग में उतरने वाला रैंडी ऑर्टन बिना किसी शक के सबसे बड़े नामों में से एक है। यदि इंटरनेट पर फैल रही अफवाहों की मानें तो रैंडी ऑर्टन जल्दी ही कुछ समय के लिए आराम लेने वाले हैं। जब ऑर्टन फुलटाइम परफार्मर नहीं हैं तो उन्हें भी सीना जैसे रोल में आकर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। रैंडी ऑर्टन 2009 और 2017 में रॉयल रंबल मैच में विजेता रहे थे। ऑर्टन 13 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और उन्होंने अपने करियर में लगभग हर खिताब और सम्मान हासिल कर लिया है।
Edited by Staff Editor