#5 जिंदर महल
एक नए और इंप्रूव्ड जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीतते हुए ब्लू ब्रांड पर राज किया। जितनी आसानी के साथ उन्होंने शिंस्के नाकामुरा और रैंडी ऑर्टन को हराया उसे देखना एक रैसलिंग फैन के लिए डिस्टर्बिंग था। जिंदर महल शानदार हील हैं लेकिन उनकी इन-रिंग स्किल बढ़िया नही है जो कि एक स्मैकडाउन चैंपियन के लिए बेहद जरूरी है। जिंदर महल के WWE चैंप रन ने स्मैकडाउन को बर्बाद कर दिया है। इस बात में कोई सीक्रेट नहीं है कि WWE जिंदर महल और इंडिया दोनों का ख्याल रखकर निर्णय ले रहा है तो रॉयल रंबल में महल की जीत कोई चौंकाने वाली बात नहीं हो सकती। लेकिन महल को रॉयल रंबल नही जीतना चाहिए क्योंकि वो इसे डिजर्व नही करते हैं। लेखक- पीयूष सचदेवा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor