#2) द क्लब(फिन बैलर, कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज)
Ad

फिन बैलर का केस भी ब्रे वायट जैसा ही है। भले ही वो NXT इतिहास में सबसे लंबे समय तक चैंपियन रहे हैं और पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं लेकिन वो इस समय मेन रोस्टर पर फेलियर के तौर पर देखे जा रहे हैं। उन्होंने TLC पर एजे स्टाइल्स के सामने 'मैच ऑफ द ईयर' दिया है लेकिन उन्होंने अगले हफ्ते रिटर्निंग केन के सामने हार झेली। दूसरी तरफ गुड ब्रदर्स एंडरसन और गैलोज ने फोर्स के साथ डेब्यू किया था लेकिन अब वो फेस्टिव-थीम्ड कॉमेडी मैचों के लिए रेलिगेट किए जा चुके हैं।
Edited by Staff Editor