साल 2015 में जॉन सीना को वो इज्ज़त नहीं मिल रही थी, जो वो डिजर्व करते हैं। पिछले एक दशक से कंपनी के टॉप पर रहने के बाद भी WWE यूनिवर्स उनसे ज्यादा खुश नहीं थे। हालांकि कंपनी ने इतनी आसानी से अपने टॉप स्टार पर गिव अप नहीं किया और एक नई रणनीति के साथ आई। सीना यूएस चैम्पियन बनने के बाद हर हफ्ते टीवी पर आकर यूएस ओपन चैलेंज करने लगे और इस बीच उन्होंने नए स्टार्स के साथ कई शानदार मैच लड़े। वो मैच किसी भी पीपीवी के शो स्टॉपर बन सकते थे, खासकर सिजेरो और सैमी जेन के साथ हुआ मैच तो निश्चित ही जबरदस्त था। उस आइडिया के सफल होने के बाद, उसे दोबारा क्यों नहीं अमल में लाया गया? इसके पीछे के कारण साफ है ऐसा करने के लिए कोई बड़ा सुपरस्टार भी नहीं है। हालांकि जरूरी नहीं है कि ऐसा करने के लिए कोई बड़ा स्टार ही चाहिए, इसकी शुरुआत निचले स्तर से की जा सकती है।
# केविन ओवंस
केविन ओवंस का नाम इस लिस्ट में आना लाज़मी था और यह काफी जरूरी भी है। केविन ओवंस अपने आप को न्यू फेस ऑफ अमेरिका के तौर पर पेश कर रहे हैं। इससे ना सिर्फ यूएस चैंपियनशिप को बल मिलेगा, बल्कि ओवंस को भी इससे काफी फायदा मिलेगा। केविन ओवंस ने आने वाले कुछ हफ्तों में जॉबर को आगे लेकर आ सकते हैं, आखिरकार स्मैकडाउन लाइव लैंड ऑफ ओपरचुनिटी है और युवा टैलंट को ऊपर रखने का इससे अच्छा तरीके कौन सा हो सकता है।
# सैमी जेन
सैमी जेन अल्टिमेट अंडरडॉग है और यह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि इस नाम से उन्हें WWE में बुलाया जाता है। द गाए काफी समय से टॉप पर आने की कोशिश कर रहे हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें चैम्पियन बना देना चाहिए। सैमी जेन काफी समय से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं और अभी भी उनके पास कंपनी में काफी साल बाकी है। वो इस समय किसी भी स्टार के साथ लड़ सकते हैं और टॉप क्वालिटी मैच भी दे सकते हैं।
# टाय डिलिंजर
अपने आप को साबित करने का तरीका अपने टाइटल को डिफ़ेंड से बेहतर शायद ही कुछ और हो सकता है। कुछ लोग कह सकते हैं कि टाय के ऊपर यह किरदार हील के रूप में ज्यादा सूट करेगा। कुछ लोगों के अनुसार उनका इनरिंग वर्क और उनका किरदार काफी अलग है, जिसकी वजह से उनके पास सबको साबित करने का अच्छा मौका होगा। उनको यूएस चैम्पियन बनाने से और इस तरह बिल्ड करने से टाय अपनी एक पहचान बना पाएंगे।
# डीन एम्ब्रोज़
अगला नाम मंडे नाइट रॉ स्टार का है, आईसी चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़। शील्ड के पूर्व सदस्य को खुद को एक बार फिर बड़ी पिक्चर में लाने के लिए कुछ अलग करना होगा और मिज के साथ उनकी फिउड कोई नई उम्मीद नहीं जगाती। एम्ब्रोज़ इस समय किसी के साथ भी लड़ सकते हैं और उन्हें अपने काम को भी साबित करना होगा। डीन हर हफ्ते आकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड करने से एम्ब्रोज़ का करियर के बार सवर सकता है।
# सिजेरो
WWE को यह काम काफी समय पहले कर देना चाहिए था और सिजेरो हर हफ्ते जीतकर इस समय बड़े स्टार बन सकते हैं। सबसे पहले उन्हें आईसी चैम्पियन बनाना चाहिए और उसके बाद हर हफ्ते टाइटल डिफ़ेंड करने से उनका किरदार और अच्छा दिखेगा। उनका मैच 20 से 25 मिनट तक चलना चाहिए, लेकिन फैंस अब सिजेरो को पसंद कर रहे हैं। वो पूर्व आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल विजेता भी है और इसी वजह से उनके लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है।