# टाय डिलिंजर अपने आप को साबित करने का तरीका अपने टाइटल को डिफ़ेंड से बेहतर शायद ही कुछ और हो सकता है। कुछ लोग कह सकते हैं कि टाय के ऊपर यह किरदार हील के रूप में ज्यादा सूट करेगा। कुछ लोगों के अनुसार उनका इनरिंग वर्क और उनका किरदार काफी अलग है, जिसकी वजह से उनके पास सबको साबित करने का अच्छा मौका होगा। उनको यूएस चैम्पियन बनाने से और इस तरह बिल्ड करने से टाय अपनी एक पहचान बना पाएंगे।
Edited by Staff Editor