# डीन एम्ब्रोज़
अगला नाम मंडे नाइट रॉ स्टार का है, आईसी चैम्पियन डीन एम्ब्रोज़। शील्ड के पूर्व सदस्य को खुद को एक बार फिर बड़ी पिक्चर में लाने के लिए कुछ अलग करना होगा और मिज के साथ उनकी फिउड कोई नई उम्मीद नहीं जगाती। एम्ब्रोज़ इस समय किसी के साथ भी लड़ सकते हैं और उन्हें अपने काम को भी साबित करना होगा। डीन हर हफ्ते आकर अपने टाइटल को डिफ़ेंड करने से एम्ब्रोज़ का करियर के बार सवर सकता है।
Edited by Staff Editor