# सिजेरो
WWE को यह काम काफी समय पहले कर देना चाहिए था और सिजेरो हर हफ्ते जीतकर इस समय बड़े स्टार बन सकते हैं। सबसे पहले उन्हें आईसी चैम्पियन बनाना चाहिए और उसके बाद हर हफ्ते टाइटल डिफ़ेंड करने से उनका किरदार और अच्छा दिखेगा। उनका मैच 20 से 25 मिनट तक चलना चाहिए, लेकिन फैंस अब सिजेरो को पसंद कर रहे हैं। वो पूर्व आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल विजेता भी है और इसी वजह से उनके लिए यह जीत काफी महत्वपूर्ण है।
Edited by Staff Editor