Ad
2017 में केन को WWE में 20 साल हो जाएंगे। अपने इस करियर के दौरान उन्हें आइज़क यांकेम, डीडीएस, फेक डीज़ल, अंडरटेकर के छोटे भाई जैसे कई अच्छे किरदारों में देखा है। करीब 2 दशक से केन कंपनी के बड़े नामों में से एक रहे हैं। कई मौकों पर उनके किरदार को अच्छी बुकिंग नहीं मिली है। जब उन्हें मेन रोल में होना चाहिए था, तब उन्हें कंपनी में दूसरे रैसलरों के पीछे छिपा दिया गया। 2010 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने पर उनके किरदार में नई जान आई। केन के किरदार में हमेशा से ही निरंतरता की कमी रही। WWE को चाहिए कि वो केन को कम से कम इंटरकॉन्टिनेटंल चैंपियन बनाए ताकि उनके कैरेक्टर को थोड़ी ऊंचाई मिले। वहां लोगों के बीच केन का इंटरस्ट खत्म होता चला जाएगा।
Edited by Staff Editor