Ad
अंडरटेकर रैसलिंग इतिहास से सबसे महान रैसलरों में से एक हैं। 26 साल के लंबे करियर में अंडरटेकर ने WWE में सभी मुकाम हासिल किए हैं। अंडरटेकर ने काफी सारे यादगार मैच दिए हैं। पिछले कुछ सालों में वो रैसलिंग रिंग में कम ही नजर आए हैं। रैसलमेनिया 30 में ब्रॉक लैसनर ने अंडरटेक की रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ी थी। वो रैसलिंग इतिहास के सबसे चौंकाने वाले पलों में थे। उनकी अच्छी तरह से नहीं लड़ पाने की वजह से मैच का ऊबाउ हो गया था। अंडरटेकर रैसलमेनिया का सबसे बड़ा आकर्षण होते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि रैसलमेनिया 32 में शेन के खिलाफ उनका मैच आखिरी मैच था।
Edited by Staff Editor