WWE के साल के 4 सबसे बड़े पीपीवी में किसी न किसी NXT सुपरस्टार को मेन रोस्टर पर लाया जाता है। पिछले दो-तीन सालों में करीब एक दर्जन NXT सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में कदम रखा है। लेकिन इनमें से कुछ गिने-चुने सुपरस्टार ही मेन रोस्टर में अपना लोहा मनवाने में कामयाब रहे हैं और अधिकांश सुपरस्टार्स NXT में अपने बेहतरीन रन को मेन रोस्टर में दोहराने में नाकाम रहे हैं।
यहां पांच ऐसे सुपरस्टार्स है जिन्हें NXT में वापस भेजा जाना चाहिए :
#5 बॉबी रूड
NXT इतिहास के सबसे बेहतरीन हील चैंपियन माने जाने वाले बॉबी रूड का मेन रोस्टर रन काफी निराशाजनक रहा है। एक बेहतरीन रैसलर होने के बावजूद रूड को उनके मेन रोस्टर डेब्यू के बाद किसी भी प्रमुख कहानी का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
सुपरस्टार शेकअप में स्मैकडाउन से रॉ में आने के बाद रूड की हालत और भी बिगड़ गई है।अब उन्हें हर हफ्ते रॉ पर मोजो राउली जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ फिलर मैचों में डाला जाता है।
#4 नो वे होज़े
इस साल NXT से मेन रोस्टर में भेजे जाने वाले सुपरस्टार्स की सूची में शायद ही किसी फैन ने नो वे होजे का नाम रखा होगा। होजे का कैरेक्टर काफी अच्छा है लेकिन हमें लगता है कि WWE ने उन्हें मेन रोस्टर में जल्दी भुला दिया।
होजे को फिलहाल NXT में वापस लौटना चाहिए जहां वह अपने कैरेक्टर को निखार सकें। उन्हें पहले NXT में एक चैंपियनशिप जीतकर खुद की प्रतिष्ठा बढ़ानी होगी।
#3 टायलर ब्रीज़
फांडांगो के साथ मिलकर टायलर ब्रीज़ ने बिना रैसलिंग किए लोकप्रियता प्राप्त की। फैशन पुलिस के फैशन फाइल्स सेगमेंट्स फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हुए लेकिन WWE ने इस मौके का फायदा नहीं उठाया।
बतौर सिंगल्स रैसलर, ब्रीज़ के मेन रोस्टर रन के बारे में जितना कम कहा जाए उतना अच्छा है। डॉल्फ ज़िग्लर के खिलाफ एक फिउड के साथ रोस्टर में डेब्यू करने वाले ब्रीज़ को एक समय पर लगातार 20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
#2 टाय डिलिंजर
टाय डिलिंजर का मेन रोस्टर डेब्यू परफेक्ट था। अगर इसे नंबरों में आंका जाए तो इसे परफेक्ट 10 कहेंगे। रॉयल रंबल 2017 में फैन्स की गड़गड़ाहट के बीच में रोस्टर में अपना डेब्यू करने वाले टाय डिलिंजर कंपनी के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से हैन लेकिन उनकी बुकिंग बेहद खराब रही है।
एक बेहतरीन इन-रिंग रैसलर होने के बावजूद WWE ने कभी डिलिंजर की लोकप्रियता का इस्तेमाल नहीं किया।अब हालत यह है कि डिलिंजर कभी-कभार ही टीवी पर दिखते है और वह भी छोटे मैचों में।
#1 द असेंशन
NXT में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाले द असेंशन NXT इतिहास के सबसे प्रमुख ताकतों में से एक थे लेकिन वे अब तक मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं जीत सके हैं। जब द असेंशन रिंग पर होते हैं तो पता चल जाता है कि उनके प्रतिद्वंदी मैच जीतने वाले हैं।
असेंशन की मेन रोस्टर में शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन वे इस गति को ज्यादा समय तक बरक़रार नहीं रख पाए और उन्हें हर हफ्ते हार झेलनी पड़ी। इसने NXT की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक को जॉबर टैग टीम बनाकर रख दिया।
लेखक - गैरी कैसिडी, अनुवादक - संजय दत्ता