5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें NXT में वापस भेजा जाना चाहिए

#1 द असेंशन

NXT में सबसे लंबे समय तक टैग टीम चैंपियन रहने वाले द असेंशन NXT इतिहास के सबसे प्रमुख ताकतों में से एक थे लेकिन वे अब तक मेन रोस्टर में एक भी मैच नहीं जीत सके हैं। जब द असेंशन रिंग पर होते हैं तो पता चल जाता है कि उनके प्रतिद्वंदी मैच जीतने वाले हैं।

असेंशन की मेन रोस्टर में शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन वे इस गति को ज्यादा समय तक बरक़रार नहीं रख पाए और उन्हें हर हफ्ते हार झेलनी पड़ी। इसने NXT की सबसे बेहतरीन टैग टीमों में से एक को जॉबर टैग टीम बनाकर रख दिया।

लेखक - गैरी कैसिडी, अनुवादक - संजय दत्ता

App download animated image Get the free App now