#4 जिंदर महल
जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप में रैंडी ऑर्टन को हराकर सबको चौंका दिया था। कई लोग इन्हें एक विफल खोज मानते थे लेकिन इन्होंने अपने आप को 'गो टू हील' के रूप में प्रमाणित करके इन लोगों को गलत साबित कर दिया। स्मैकडाउन में जिंदर को शामिल हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ लेकिन ब्लू ब्रांड में ज्यादा बेबी फेस न होने की वजह से उन्हें कुछ ज्यादा हासिल नही होगा। ऐसा प्रतीत होता है कि रॉयल रम्बल में यूएस चैंपियनशिप के लिए बॉबी रूड से भिड़ सकते हैं। इससे महल को खराब समय से उबरने में फायदा मिलेगा। लेकिन परेशानी का कारण यह है कि इसके बाद जिंदर का मुकाबला स्मैकडाउन रोस्टर के लगभग सभी सुपरस्टार्स से होगा। इससे बेहतर यह होगा कि या तो उन्हें बेबीफेस बनाकर छोड़ दिया जाए या फिर उन्हें कुछ नए फिउड्स के लिए रॉ में शामिल कर लिया जाए।