#3 वोकन मैट हार्डी
Ad

सच कहा जाए तो इस गिमिक के पास अब कुछ ख़ास नहीं बचा है। हालांकि यह शर्मनाक हैं क्योंकि वर्ल्ड ऑफ रैसलिंग 2017 तक यह काफी शानदार दिखाई दे रहा था। लोग वोकन मैट हार्डी को केवल शार्ट लाफिंग सेगमेंट में ही नहीं देखना चाहते लेकिन रॉ पर रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार्स पर ज्यादा फोकस होने की वजह से उन्हे ज्यादा अवसर नहीं मिल पाता। उनके गिमिक को सुधारने में एक्सपीडिशन ऑफ गोल्ड में ब्रे वायट होने वाले मुकाबले से ज्यादा उन्हें कुछ और फायदा नहीं पहुंचा सकता।
Edited by Staff Editor