5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने से फायदा मिल सकता है

sj

#1 ब्रॉक लैसनर

brock-lesnar

WWE अंडरटेकर, ऐज, और जॉन सीना की तरह द बीस्ट को भी फ्लैगशिप से अलग नहीं करेगा। WWE में वापसी के बाद से वे रेड ब्रांड से जुड़े रहे हैं और रेन्स के खिलाफ रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल गंवाने के बाद भी उनके जैसा दिग्गज शानदार वापसी कर सकता है। ब्रॉक की मौजूदगी से स्मैकडाउन को बूस्ट मिलेगा, खासतौर से उनके और एजे स्टाइल्स की भिड़ंत से इसे बहुत फायदा होगा। लेखक: डीन स्थेल्म, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर

App download animated image Get the free App now