# 3 बिग ई ( या न्यू डे)
हमें नहीं पता कि WWE न्यू डे को एक टीम के रूप में और कितने दिनों तक एक साथ रखना चाहती हैं। फैन्स के एक वर्ग के बीच लोकप्रिय होने के वाबजूद एक टीम के रूप में न्यू डे को तोड़ने का समय नजदीक आ चुका हैं। अगर इस टीम को तोड़ा जाता है तो यह काम बिग ई को करना चाहिए। उनमें एक हील की सारी खुबीयां मौजूद हैं । अगर वह जिगरी दोस्त- जेवियर वुड्स और कोफी किंग्सटन को धोका देते हैं तो यह WWE युनिवर्स के एक बड़े वर्ग को निश्चित रूप से आश्चर्यचकित और निराश करेगी।एक और विकल्प है पुरे न्यू डे को हील बना देना।यह उनके उबाऊ चरित्र में जान फुंकने का काम करेगी।
Edited by Staff Editor