# 1 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स के हील टर्न की खबरें पिछले कुछ महीनों से आ रही है। उन्होंने फरवरी में बैली के खिलाफ हील बनने के संकेत दिए थे लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि वह एक हील बनेंगी या नहीं।
साशा बैंक्स के अंदर एक हील के सारे गुण है - वह नाज़ुक और अहंकारी हैं। साशा NXT में एक हील रह चुकी है और उन्होंने इस चरित्र को बखूबी निभाया था। साशा बैंक्स के हील टर्न से पुरे विमेंस डिवीजन में एक नई जान आएगी और कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिलेंगे।
लेखक- डेन बैत्च , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor