आप में से ज़्यादातर ये मानते है कि हर रैसलर की मूव एक दूसरे से अलग है, लेकिन ऐसा नही है। अब हर कोई एजे स्टाइल्स और फिन बैलर की तरह नही है, कि एक बेहद नई मूव का आविष्कार करें। आप सोच रहे है कि रैंडी की मूव भी तो एकदम ऑरिजिनल है, और जब वो किसी को RKO देते है तो उसको देखते हुए आपको बहुत मज़ा आता है, मगर क्या वो एक ऑरिजिनल मूव है? इस पर से पर्दा हम ज़रूर उठाएंगे।तो जानते है उन 5 रैसलर्स के बारे में जिनकी मूव्स दूसरे से काफी मिलते है।
ब्रेट हार्ट
1 / 5
NEXT
Published 23 Apr 2017, 17:29 IST