5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने दूसरे रैसलर के फिनिशिंग मूव का इस्तेमाल किया

hqdefault-1-1492757504-800

आप में से ज़्यादातर ये मानते है कि हर रैसलर की मूव एक दूसरे से अलग है, लेकिन ऐसा नही है। अब हर कोई एजे स्टाइल्स और फिन बैलर की तरह नही है, कि एक बेहद नई मूव का आविष्कार करें। आप सोच रहे है कि रैंडी की मूव भी तो एकदम ऑरिजिनल है, और जब वो किसी को RKO देते है तो उसको देखते हुए आपको बहुत मज़ा आता है, मगर क्या वो एक ऑरिजिनल मूव है? इस पर से पर्दा हम ज़रूर उठाएंगे।तो जानते है उन 5 रैसलर्स के बारे में जिनकी मूव्स दूसरे से काफी मिलते है।

Ad

ब्रेट हार्ट

अगर आप एक रिंग में ब्रेट हार्ट की शार्पशूटर और स्टिंग की स्कोर्पियन डेथ लॉक को अप्लाई होते हुए देखेंगे तो क्या कहेंगे? कहेंगे, तो आप बाद में, पहले तो आप धोखा खा जाएंगे। आपको बताते चले कि असल में शार्पशूटर स्कोर्पियन डेथ लॉक का एक रिप्पड़ वर्शन है। स्टिंग का कहना है कि ये मूव उन्होंने जापान में अपने रैसलिंग के दिनों में सीखी थी।

जैक स्वैगर

hqdefault-1492757529-800

जैक स्वैगर की एंकल लॉक असल में कर्ट एंगल के एंकल लॉक का एक आसान वर्जन है। WWE और कर्ट के बीच में जब बहुत कुछ ठीक नही था, तब जैक स्वैगर ने इसे अपने एक फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल किया था, लेकिन जैक उसे उस खूबसूरती से नही कर पाते है जितनी खूबसूरती से 2017 के हॉल ऑफ फ़ेमर कर्ट करते है। वैसे भी अब स्वैगर WWE का हिस्सा नही है और कर्ट वापस आ चुके है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी इस मूव का कैसे, कब और किस पर इस्तेमाल करते है।

रैंडी ऑर्टन

diamondcutterrko-1487738075-800-1492757590-800

आपकी नजर में शायद RKO इस वक़्त की सबसे बड़ी मूव है, मगर आपको बताते चले कि ये डायमंड डलास पेज की डायमंड कटर का एक बेहद ही रिफाइंड वर्जन है। हम जानते है आप कहेंगे कि जॉनी ऐस ने इस मूव का अविष्कार किया था, मगर यहाँ आपको ये भी बताना जरूरी है कि इस मूव का इस्तेमाल करने की अनुमति वास्तव में डायमंड डलास पेज को मिली थी।

रोमन रेंस

85a0daf783f0b0d2b55e68a63254a2ae14cbf980_hq-1492757609-800

एज का स्पीयर याद है ना आपको? क्या आपको रोमन रेंस का स्पीयर उस स्पीयर की याद नही दिलाता? जी हां, आपने ठीक समझा, रोमन का स्पीयर एज के स्पीयर से मेल खाता है। हां, फर्क सिर्फ इतना है कि रोमन उसे थोड़ा और खूबसूरती से अप्लाई करते है। आपमें से बहुत लोग ये कहेंगे कि एज का स्पीयर गोल्डबर्ग से प्रेरित था, मगर गोल्डबर्ग का फिनिशिंग मूव तो जैकहैमर रहा है, और इसलिए इस बात पर इतना विवाद होना कोई ज़रूरी नहीं।

मिशेल मककूल

cogdxxcusaa0ts--1492757628-800

आप सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में एक महिला का नाम भला कैसे आया ? और वो भी द अंडरटेकर जैसे लैजेंड की वाइफ का, तो आपको बताते चले कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने एक प्रचलित मूव को अपना बनाया था। अब आपको बताते है कि वो कौन सा मूव था। आपको मिशेल का वो फेथब्रेकर मूव याद है, वो लगभग लगभग एजे स्टाइल्स के स्टाइल्स स्प्लैश से मैच करता है। असल में मिशेल ने उसे वहां से उठाकर एक नया नाम देकर इस्तेमाल किया है। लेखक: आकाश चिलाँकि, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications