जैक स्वैगर
Ad
जैक स्वैगर की एंकल लॉक असल में कर्ट एंगल के एंकल लॉक का एक आसान वर्जन है। WWE और कर्ट के बीच में जब बहुत कुछ ठीक नही था, तब जैक स्वैगर ने इसे अपने एक फिनिशिंग मूव की तरह इस्तेमाल किया था, लेकिन जैक उसे उस खूबसूरती से नही कर पाते है जितनी खूबसूरती से 2017 के हॉल ऑफ फ़ेमर कर्ट करते है। वैसे भी अब स्वैगर WWE का हिस्सा नही है और कर्ट वापस आ चुके है, तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो अपनी इस मूव का कैसे, कब और किस पर इस्तेमाल करते है।
Edited by Staff Editor