रोमन रेंस
Ad
एज का स्पीयर याद है ना आपको? क्या आपको रोमन रेंस का स्पीयर उस स्पीयर की याद नही दिलाता? जी हां, आपने ठीक समझा, रोमन का स्पीयर एज के स्पीयर से मेल खाता है। हां, फर्क सिर्फ इतना है कि रोमन उसे थोड़ा और खूबसूरती से अप्लाई करते है। आपमें से बहुत लोग ये कहेंगे कि एज का स्पीयर गोल्डबर्ग से प्रेरित था, मगर गोल्डबर्ग का फिनिशिंग मूव तो जैकहैमर रहा है, और इसलिए इस बात पर इतना विवाद होना कोई ज़रूरी नहीं।
Edited by Staff Editor