इन सुपरस्टार्स ने अपने विरोधियों पर उन्हीं का फिनिशर मारकर सभी को चौंका दिया।
Advertisement
एक फिनिशिंग मूव ना केवल एक रैसलर के किरदार को परिभाषित करता है बल्कि उनकी एक पहचान भी बनाता है। वैसे तो ये नियम है कि आप किसी एक्टिव रैसलर की मूव उसकी अनुमति के बाद ही इस्तेमाल की जा सकती है, पर आज हम आपको बताएंगे उन 5 रैसलर्स के बारे में जिन्होंने रैसलर्स की मूव का इस्तेमाल उनसे पूछे बिना किया:
#5 सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन को दिया RKO
एक्सट्रीम रूल्स 2015 में स्टील केज मैच के दौरान रैंडी को RKO मारने से अथॉरिटी ने रोक दिया था। जब जे सिक्योरिटी और केन ने मैच में दखल अंदाज़ी की तो रैंडी ने केन को एक RKO दे दिया। वो जैसे ही इससे संभले, तुरन्त सैथ रॉलिन्स ने उन्हें RKO दे दिया।
ये सिलसिला यहीं नहीं रुका, क्योंकि एंटवर्प, बेल्जियम में रैंडी ने सैथ की कर्ब स्टॉपर को उनपर ही अप्लाई करना चाहा, पर रॉलिन्स ने उसका काउंटर एक RKO के रूप में किया।