#2 ट्रिपल एच ने अंडरटेकर को दिया टॉम्बस्टोन
ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया 28 पर उस समय फैंस और अंडरटेकर को भी हतप्रभ कर दिया जब उन्होंने अंडरटेकर की मूव टॉम्बस्टोन का उनपर ही इस्तेमाल कर दिया। उस समय सबको ये लगा कि डेडमैन की स्ट्रीक खत्म ही जाएगी पर जैसे ही अंडरटेकर की सिग्नेचर स्टाइल में उनके चेस्ट पर हाथ रखकर ट्रिपल एच पिन के लिए गए, टेकर ने किकआउट कर दिया।
Edited by Staff Editor