प्रोफेशनल रैसलिंग एक फैमिली बिज़नेस है। मौजूदा रॉस्टर में दूसरी और तीसरी पीढ़ी के रैसलर्स हैं जो अपने पिता-दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उदाहरण के तौर पर यहां फ्लेयर, हार्ट और खुद मैकमैहन की पीढ़ियां हैं। हर बार इसमें बाप-बेटे का फिर मां-बेटी की जोड़ी काम नहीं करती। कई बार एक पीढ़ी के दो सदस्य एक साथ काम करते हैं। WWE में हमने कई बार भाईयों को लड़ते हुए देखा है, इसमें समोअन सबसे बड़े उदाहरण हैं। भले ही आपके रागों में रैसलिंग का खून बहता हो और आप रैसलिंग को अपना प्रोफेशन बना ले लेकिन ये ज़रूरी नहीं कि हर बार आप कामयाब होंगे। हमने कई भाईयों को रैसलिंग बिज़नेस में एक साथ काम करते देखा है। उनमें से कोई एक ज्यादा कामयाब होता है तो दूसरा नहीं। ये रहे ऐसे 5 रैसलर्स जो अपने भाई से कामयाब रहे थे:
#5 डॉल्फ ज़िगलर
1 / 5
NEXT
Published 20 Sep 2017, 17:27 IST