#1 जैफ हार्डी
इसके पहले जितने भी रैसलर्स का जिक्र किया गया उसमें और हार्डी बॉयज़ में एक समानता है, वो कभी साथ मे एक टीम बनकर नहीं लड़े। हर जगह छोटे भाई या बहन की ये दलील रहती है की अगर उसे बड़े भाई जितना मौका मिलता तो वो भी कामयाब हो सकते थे। लेकिन लिस्ट में जैफ हार्डी के नाम के बाद कोई आलोचना नहीं करेगा। मैट और जैफ हार्डी को एक कामयाब टैग टीम के लिए जाने जाते हैं। टैग टीम में कामयाबी के बाद वो काफी समय बाद WWE में वापस लौटे हैं। इस दौरान कंपनी ने दोनों को अलग कर दिया और वहां पर समझा कि कौनसा भाई बेहतर काम करता है। सिंगल मैचों में जैफ हार्डी अपने भाई मैट से कई गुना अच्छे निकले। जहां मैट हार्डी मिड कार्ड में फंसे रहे, जैफ हार्डी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने में कामयाब हुए। भले ही मैट ने TNA में ब्रोकेन गिमिक के साथ अच्छा काम किया हो, लेकिन WWE में जैफ ज्यादा कामयाब रहे। लेखक: जोश, अनुवादक: सुर्यकांत त्रिपाठी