इस लिस्ट में वैन डैम के नाम से कोई नहीं चौंकेंगा। सब जानते हैं कि उन्हें गांजा पसंद है और इसी ने उन्हें समस्या में डाल दिया। साल 2006 में वैन डैम ने पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती और ECW रिवाइवल बने। वैन डैम अपने करियर का सबसे बड़े पुश का मजा ले रहे थे तभी एक महीने के अंदर ही इसपर ब्रेक लगा। जुलाई 2006 में उन्हें तेज़ गाड़ी दौड़ाने के आरोप में पकड़ा गया। उनके साथ साबू भी थे और तभी ऑफिसर की गांजे की गंध आई। दोनों आदमियों की और गाड़ी की तलाशी लेने के बाद ऑफिसर को वैन डैम के पास से 18 ग्राम गांजा और 5 विओडिन और साबू के पास से ड्रग परफर्नालिया और 9 टेस्टोलक्टने मिले। गिरफ्तार होने के बाद उन्हें अपनी WWE और ECW चैंपियनशिप गंवानी पड़ी।
Edited by Staff Editor