2011 के क्रिसमस के पहले ही एक्स-पैक को गिरफ्तार किया गया। उन्हें खांसी रोकने की दवा, हैड्रोकोडोने और हैड्रोमोरफोन रखने के जुर्म में पकड़ा गया था। उनके पास ड्रग परफर्नालिया का एक काउंट और कंट्रोल्ड सब्सटांस के दो काउंट के साथ पकड़ा गया। थोड़े समय तक गिरफ्तार किये जाने के बाद $2,150 के बॉन्ड के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस पूर्व 1-2-3 किड के साथ ड्रग को लेकर काफी विवाद चला। बाद उन्होंने क्रिस्टल मिथ के इस्तेमाल और शराब पीने का खुलासा किया। ट्रिपल एच ने उन्हें ये सब करते हुए पकड़ा और फिर उन्हें पुनर्वसन के लिये भेजा जिसका खर्चा कंपनी ने दिया। थोड़े समय तक वे डिप्रेशन से भी झूझते रहे।
Edited by Staff Editor