केन
केन उन सुपरस्टार्स में से एक है जिन्होंने प्रो-रैसलिंग में अपनी एर अलग पहचान बनाई है। अंडरटेकर के छोटे भाई के रुप में WWE में डैब्यू करने के बाद दो दशको तक उनका करियर शानदार रहा और उन्हें कोई भी नही रोक पाया। WWE में वह ऐसे स्टार में से है जिन्होंने WWE के बाहर कदम नही रखा। केन का असली नाम ग्लैन जैकब्स है जो शायद ही कम लोगों को पता हो, उनका जन्म मैड्रिडस स्पेन में हुआ। केन की फैमली यूएस एअरफोर्स में हाई रैकिंग पर थी, केन के जन्म के बाद वह जल्द ही यूएस लौटना चाहते थे, ताकि वह केन के भविष्य को लेकर कुछ सोच सकें। केन को अपने माता-पिता से अच्छी शिक्षा मिली, और अपने माता पिता के कारण वह कॉलेज की बड़ी डिग्रीयां पाने में भी सफल रहे, यह सब उनके माता-पिता के द्वारा ही संभव हो सका है, और आज केन WWE में सबसे सफल रैसलर में से एक है।