रैंडी ऑर्टन
आज के समय में रैंडी ऑर्टन दूसरे सबसे सफल WWE सुपरस्टार है, इससे पहले जॉन सीना का नाम आता है जो आज के समय में सबसे सफल हैं। ऑर्टन का करियर हॉल ऑफ फेम में शामिल होने के जैसा बिल्ड़ किया जा रहा है। ऑर्टन रैसलिंग के बिजनेस में पहचाने जाने वाले नामों में से एक है। ऑर्टन के करियर के शुरुआती दौर में उन्हे अपने पिता का बहुत सपोर्ट मिला। रैंडी के पिता बॉब ऑर्टन जिन्होंने WWE के शुरुआती दौर में एक हील के रुप में अपना नाम बनाया। एक टॉप के हील के रुप उनके पिता ने इतना पैसा कमाया जिससे रैंड़ी की सारी जरुरती पूरी हो सके और उन्हें किसी चीज की परेशानी ना हो। एक बात बहुत दिलचस्प है कि रैंडी ने अपने पिता के फेम और शोहरत को पीछे छोड़ दिया।
Edited by Staff Editor