#4 जिंदर महल
जिंदर महल का एक्सपेरिमेंट शायद 2017 में किया गया WWE का सबसे ख़राब फैसला था और अंत में उनसे टाइटल छीन लिया गया। कुछ लोगों की राय में महल से टाइटल इसलिए छीना गया क्योंकि वो हाउस शोज में अच्छा नहीं कर पा रहे थे जबकि कुछ लोगों का मानना है कि WWE ने वास्तव में ऐसा इसलिए किया ताकि वे एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के बीच मुकाबले की भूमिका बना सकें। अंत में ये दोनों ही बातें बहुत मायने नहीं रखतीं। जो बात मायने रखती है वो यह है कि WWE ने आख़िरकार जिंदर महल को छोड़ दिया है और क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में उनकी एजे स्टाइल्स से हार इसी बात को और साफ़ कर देती है। यहां एक बात तो तय है कि निकट भविष्य में जिंदर के टाइटल के आसपास भी नजर आने की उम्मीद अब नहीं है।
Edited by Staff Editor