#2 बेली
क्या वजह रही थी कि WWE ने बेली पर इस पूरे साल ज्यादा ध्यान नहीं दिया? इस बात में कोई रहस्य नहीं रह गया कि इस साल बेली को भी एक चमकदार मेन इवेंट टैलेंट से नीचे गिराकर एक मिड कार्ड रैसलर बना दिया गया। वास्तव में किसी को ये समझ नहीं आ रहा है कि कौन से ऐसे कारण थे जिन्होंने उन्हें अर्श से फर्श पर ला दिया और WWE ने उनपर एकदम से अपना भरोसा खो दिया। आखिर में शायद उन्हें तब तक इसी मिड कार्ड पर अपनी क्षमता दिखाते रहना होगा जब तक कि WWE उनके लिए कोई ठोस प्लान लेकर नहीं आता।
Edited by Staff Editor