#1 फिन बैलर
यह एक ऐसा सुपरस्टार है जिसकी क्षमता पर कभी किसी ने संदेह नहीं किया लेकिन फिर भी WWE ने उन्हें लेकर कोई उत्साह नहीं दिखाया और आखिर में 2017 उनके लिए बेहद निराशाजक साबित हुआ। आख़िरकार WWE ने उनपर इतनी जल्दी अपना भरोसा कैसे खो दिया ? कंधे की सर्जरी के बाद वे जब आये, WWE ने उनके लिए कोई खास प्लान नहीं तैयार किया। यूनिवर्सल टाइटल के लिए तो वे समोआ जो से नंबर वन कन्टेंडर मैच भी हार गए। बैलर का ब्रे वायट के साथ मुकाबले में पड़ने ने तो चीजों को और भी ख़राब कर दिया। यह स्टोरीलाइन ब्रे वायट के बीमार पड़ जाने के कारण सफल नहीं हो पायी। इस साल एक मुकाबले में बैलर ने एजे स्टाइल्स को एक TLC मैच में हराया था लेकिन सिर्फ यही काफी नहीं था, उन्हें और बड़े मुकाबलों और बड़ी जीतों की जरूरत थी जो उन्हें नहीं मिले। इसके साथ ही कई ऐसी बातें हुईं जिसकी वजह से इस समय बैलर खुद को WWE के मिड कार्ड पर पाते हैं और ऐसा नहीं लगता कि हाल-फिलहाल उनकी स्थति में कोई बदलाव आने वाला है। बैलर जैसे रैसलर को रोस्टर पर एक खास जगह मिलनी ही चाहिए और हम उम्मीद करते हैं कि 2018 में चीजें बदलेंगी और बैलर वहां होंगे जिसके वास्तव में वे लायक है। लेखक - ब्रायन थॉर्न्सबर्ग, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव