5 सुपरस्टार्स जिन्हें उनके खराब बर्ताव के कारण कंपनी से निकाला गया

Matt Hardy & Lita

हाल ही में WWE ने सुपरस्टार बिग कैस को कंपनी से निकालकर सभी को हैरान कर दिया। WWE ने अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए कैस को कंपनी से निकाले जाने की खबर दी। कंपनी ने बिग कैस के बारे में सिर्फ इतना ही लिखा है कि उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया गया है। आपको बता दें कि कंपनी जब किसी सुपरस्टार को रिलीज़ करती है तो उसे भविष्य को लेकर शुभकामनाएं देती है लेकिन बिग कैस को लेकर कंपनी ने ऐसा कुछ नहीं लिखा। रिपोर्ट्स के मुताबकि बिग कैस को कंपनी से निकाले जाने का कारण यूरोपीय टूर पर उनका खराब व्यवहार भी है। ऐसी अफवाहें चल रही हैं कि WWE के अधिकारी उनसे ज्यादा खुश नहीं हैं। विंस मैकमैहन ने बिग कैस को निकालने से पहले एक मीटिंग बुलाई और कैस को सीधा बाहर का रास्ता दिखाया। हांलाकि बिग कैस पहले ऐसे सुपरस्टार नहीं हैं जिन्हें खराब व्यवहार के कारण कंपनी से निकाला गया। ऐसे कई सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें खराब व्यवहार के कारण कंपनी से निकाला गया। इसी कड़ी में हम उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें खराब व्यवहार के कारण कंपनी से निकाला गया।

मैट हार्डी

साल 2005 में मैट हार्डी को पता चला कि उनकी लंबे समय की प्रेमिक लीटा उन्हें धोखा दे रही है। ऐसे में मैट हार्डी में सार्वजनिक रूप से विभिन्न ब्लॉग पर फोटो और वीडियो पोस्ट करके इस रिश्ते का खुलासा किया। इसमें उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका लीटा और उसके नए प्रेमी एज के बारे में लिखा। हार्डी की इस हरकत को विंस मैकमैहन ने माफ नहीं किया और उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया। हालांकि कुछ समय बाद WWE ने उन्हें वापस लाकर एज के साथ फिउड में शामिल किया। फिलहाल मैट हार्डी अपनी पत्नी रेबी स्काई के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। इस कपल के दो बच्चे भी हैं। इसके साथ ही मैट ने WWE में वापसी भी कर ली है।

ब्रायन केंड्रिक

Brian Kendrick

WWE में साल 2005 से 2008 के बीच में ब्रायन केंड्रिक और पॉल लंदन सबसे मनोरंजक टैग टीमों में से एक थे। जिस तरह से उन्हें कंपनी में पुश मिल रहा था उससे यह साफ जाहिर था कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान हैं। हालांकि ब्रायन केंड्रिक अपनी सफलता को संभाल नहीं सके। ब्रायन केंड्रिक ने कई बार दिग्गजों का अपमान किया, इसके अलावा वह कई इवेंट पर समय से भी नहीं पहुंच रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने नशा करना भी शुरू कर दिया था। WWE को उनका ये व्यवहार बिल्कुल भी पंसद नहीं आया और साल 2009 में उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया।हालांकि 2016 में वह वापस कंपनी में लौट आए और 205 लाइव का हिस्सा हैं।

जैफ हार्डी

Jeff Hardy

इसमें कोई शक नहीं है कि जैफ हार्डी एक शानदार सुपरस्टार हैं। लेकिन ड्रग टेस्ट में फेल होने और उनके खराब व्यवहार के कारण उन्हें WWE ने साल 2003 में बाहर का रास्ता दिखाया। WWE के पास उनको निकालने के अलावा और कोई चारा नहीं था। इसके बाद जैफ हार्डी TNA में चले गए जहां उन्होंने कई टाइटल अपने नाम किए। हालांकि इन के बावजूद जैफ हार्डी ने अपने भाई मैट हार्डी के साथ रैसलमेनिया 33 से एक बार फिर WWE में वापसी की। इसके बाद से WWE में उनका शानदार सफर चल रहा है। वर्तमान में जैफ हार्डी यूनाइटेड स्टेट चैंपियन हैं।

द अल्टीमेट वॉरियर्स

The Ultimate Warrior

द अल्टीमेट वॉरियर्स ऐसे महान सुपरस्टार्स में से एक थे जिन्हें विंस मैकमैहन इस बिजनेस में बिग पुश देना चाहते थे लेकिन अल्टीमेट वॉरियर्स को शायद विंस मैकमैहन द्वारा सम्मान किया जाना पंसद नहीं था। अल्टीमेट वॉरियर्स लगातार अपनी उपस्थिति के ज्यादा पैसों की मांग करने लगे थे। मामला तब और बिगड़ गया जब उन्होंने धमकी दी कि अगर कंपनी ने उन्हें रैसलमेनिया 7 में उनके काम के लिए हाफ मिलियन डॉलर का भुगतान नहीं किया तो समरस्लैम 1991 पर वह कोई शो नहीं करेंगे। इसके बाद विंस मैकमैहन के पास अल्टीमेट वॉरियर्स को पैसे देने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था। हालांकि इस घटना के बाद कंपनी ने अल्टीमेट वॉरियर्स के साथ काम करने से साफ मना कर दिया और 1996 में उन्हें कंपनी से रिलीज़ कर दिया। एक कहावत है कि समय हर घाव को भर देता है और WWE और अल्टीमेट वॉरियर्स के बीच सब कुछ सही हो गया। साल 2014 में उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। 8 अप्रैल 2014 को उनका निधन हो गया।

शॉन माइकल्स

Shawn Michaels

WWE के सबसे दिग्गज सुपरस्टार्स में से एक शॉन माइकल्स भी है जिनका रैसलिंग फैंस आज भी सम्मान करते हैं। साल 1987 में जब कंपनी ने उन्हें मार्टी जेनेटी के साथ साइन किया तब वह एक भरोसेमंद यंग टैलेंट थे लेकिन इसके बाद वह शराब, ड्रग और महिलाओं में इस तरह शामिल हो गए कि कंपनी के पास उन्हें बाहर निकालने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। कंपनी से निकाले जाने के बाद शॉन माइकल्स को एक साल बाद फिर से कंपनी में जगह मिली और यहां ये शॉन माइकल्स ने अपने करियर को बखूबी एक स्तर पर ले जाने का काम किया। शॉन माइकल्स आज WWE हॉल ऑफ फेमर हैं। आप उनकी महानता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि WWE में उनकी वजह से कई रैसलर्स सुपरस्टार्स बनें हैं। लेखक: केबिन एडविन एंटनी, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications