दरअसल WWE में कई सुपरस्टार्स हैं जो अपने प्राइम टाइम में होने के बावजूद भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रिटायर होने के लिए मजबूर हुए हैं। रैसलिंग एक ऐसा करियर हैं, जिसमें लंबे समय तक कोई भी सुपरस्टार नहीं रह सकता। हालांकि कुछ सुपरस्टार्स इतने लकी नहीं हैं। उन्होंने अपने लिए जो प्लान किया होता है, वो उसे हासिल नहीं कर पाते। रैसलिंग काफी खतरनाक प्रोफेशन है। आइए नज़र डालते हैं उन अनलक 5 सुपरस्टार्स पर एक नज़र...
#1 ऐज
ऐज 11 बार रहे पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं और फिलहाल WWE हॉल ऑफ फेमर हैं, लेकिन उन्होंने कुछ हफ्ते पहले रैसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी, जब खबरों में आया था कि वो दोबारा नहीं लड़ सकते। ऐज इंजरी के कारण कुछ समय के लिए बाहर थे। उन्होंने 11 अप्रैल, 2011 को रॉ में एक इमोशनल स्पीच दी थी, जहां उन्होंने कहा था कि कई बेसिक-स्ट्रैंथ टेस्ट और MRI के बावजूद उन्हें रिटायर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उनके हाथों में काफी तकलीफ है लेकिन टेस्ट में निकला कि उन्हें स्पाइनल स्टेनोसिस है। वहीं WWE के डॉक्टर्स ने भी कह दिया कि अगर उन्होंने लड़ाई में हिस्सा लिया, तो वो पेरालाईसिस हो सकता है या फिर वह मर सकते हैं। ऐज ने अपनी चैंपियनशिप को वापस कर दिया।
#2 कोरी ग्रीव्स
कोरी ग्रीव्स को 30 साल की उम्र में ही रिटायर होना पड़ा था, जब उन्हें इंडिपेंडेंट रैसलिंग के दौरान इंजरी आ गई थी। NXT रोस्टर में शामिल होने के बाद और नेविल के साथ टैग टीम चैंपियन बनने के बाद, ग्रीव्स पूरे वर्ल्ड में लड़ चुके हैं, लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने द एसेंशन के लिए चैंपियनशिप छोड़ दी थी, क्योंकि उन्हें काफी चोट आई थी। वहीं वापसी करने के बाद उन्हें दूसरी बार इंजरी आई थी। वो बिल्कुल भी लड़ने योग्य नहीं थे, जिसके बाद उन्होंने डॉक्टरों की राय लेनी शुरू कर दी थी। NXT में स्पीच देने के बाद ग्रीव्स रिटायर हो गए थे, जिसके बाद वो कमेंट्री से जुड़ गए। दरअसल कुछ साल बाद, उन्होंने साबित किया की कमेंट्री डेस्क पर वो अपनी काबिलियत को दिखा सकते हैं।
#3 एजे ली
एजे ली तीन बार रहीं पूर्व डीवा चैंपियन हैं और WWE के इतिहास में काफी समय से चैंपियन के रूप में हैं, लेकिन उनका रिंग करियर 2015 में ही खत्म हो गया, जिसके बाद WWE ने एजे ली की रिटायरमेंट के लिए घोषणा की। एजे ने ऑन स्क्रीन कोई भी इमोशनल स्पीच नहीं दी थी, ट्विटर पर अपने फैंस को थैंक्स कहने से पहले उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में रिवील कर दिया था कि वो इंजरी की वजह से अपनी रैसलिंग करियर यहीं खत्म कर रही हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल स्पाइन पूरी तरह से डैमेज हो गई है। कंपनी से रिटायरमेंट के दौरान एजे ली सिर्फ 28 साल की थी और उन्होंने सिर्फ 8 साल तक ही रैसलिंग की है। इसके बाद से उन्होंने अपनी अगले साल होने जा रही TV सिरीज के लिए मेमोयर्स लिखना शुरू कर दिया था।
#4 पेज
पेज पूर्व WWE डीवा और NXT विमेंस चैंपियन हैं और अपनी पूरी लाइफ में उन्होंने अपना समय रैसलिंग को ही दिया है। वहीं उन्होंने 13 साल की उम्र में रैसलिंग में अपना डेब्यू किया था। दरअसल उनके मदर और फादर भी प्रोफेशनल रैसलर्स थे। दिसंबर 2016 में पेज की नेक की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद अब लगता है कि कंपनी में अपनी वापसी के लिए वो पूरी तरह तैयार हैं, जिस जगह को वो छोड़ कर गई थीं। लेकिन कुछ हफ्ते पहले ही WWE के लाइव इवेंट में उन्हें इंजरी आ गई थी, जिसकी वजह से उन्हें 25 साल की उम्र में रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी।
#5 डैनियल ब्रायन
डैनियल ब्रायन ने 2014 और 2015 में WWE के मेन इवेंट में अपनी दोबारा वापसी की थी, जब कंपनी के पास बहुत कम टॉप सुपरस्टार्स थे। ब्रायन ने WWE यूनिवर्स में जीत हासिल की थी, लेकिन WWE ने उन्हें रिंगर में भेजा, ताकि वो रैसलमेनिया 30 में WWE चैंपियनशिप हासिल कर सकें। ब्रायन को रैसलमेनिया 31 में अपनी वापसी और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल करने से पहले, वर्ल्ड चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा था। ब्रायन को इंजरी की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें उस वजह से अपने टाइटल को गंवाना पड़ा। WWE के डॉक्टरों ने ब्रायन को रिंग में वापसी करने से बिल्कुल मना कर दिया था, जिसके बाद ब्रायन ने रिवील किया कि उन्हें अपने करियर में 10 बार इंजरी का सामना करना पड़ा। वहीं EEG के रिजल्ट में निकला कि उन्हें कई सारी दिक्कतें हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि WWE में ब्रायन अथौरिटी के रूप में अपनी वापसी की और ऑन स्क्रीन हमेशा दिखाई देंगे। लेखक- फिलिप मैरी, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया